Posts

Showing posts from August, 2021

प्रधानमंत्री ने पीएम-किसान की 9वीं किस्त जारी की

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी की। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने किसान लाभार्थियों से बातचीत भी की।  19,500  करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि , 9.75  करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को अंतरित की गई। यह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत वित्तीय लाभ की  9 वीं किस्त थी।  सभा को संबोधित करते हुए ,  प्रधानमंत्री ने बुआई के मौसम के बारे में चर्चा की और यह उम्मीद जताई कि आज प्राप्त हुई राशि से किसानों को मदद मिलेगी। उन्होंने आज एक लाख करोड़ रुपये की निधि वाली किसान इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की योजना के एक साल पूरे होने का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने शहद मिशन (मिशन हनी-बी) और नेफेड की दुकानों में जम्मू-कश्मीर के केसर बनाए जाने जैसी पहलों के बारे में चर्चा की। शहद मिशन की वजह से 700 करोड़ रुपये के शहद का निर्यात हुआ है ,  जिससे किसानों को अतिरिक्त आय हुई है। आगामी 75वें स्वतंत्रता दिवस का उल्लेख करते हुए ,  उन्होंने कहा कि यह गर्व का अवसर होने के सा

भारतीय सेना की टीम तेहराम शेहर ग्लेशियर की पांच अछूती चोटियों पर एक साथ चढ़ेगी

Image
  9  अगस्त  2021  को सियाचिन बेस कैंप से मेजर जनरल आकाश कौशिक ,  चीफ ऑफ स्टाफ ,  फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स द्वारा सियाचिन ग्लेशियर के पास तेहराम शेहर ग्लेशियर में स्थित पांच अछूती चोटियों पर एकसाथ चढ़ने के लिए एक अभियान को हरी झंडी दिखाई गई।   लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट अप्सरासस  I,  अप्सरासस  II,  अप्सरासस  III,  पीटी- 6940  और पीटी- 7140  एक साथ चढ़ने का प्रयास करेगी। बेस कैंप में आयोजित समारोह में सियाचिन बेस कैंप में तैनात सैनिकों के साथ-साथ भारतीय सेना में सेवारत अनुभवी स्थानीय लोगों ने भाग लिया।  

सीसीआई ने लाइटहाउस इंडिया फंड III लिमिटेड (फंड III) और लाइटहाउस इंडिया III एम्‍प्‍लॉयी ट्रस्ट द्वारा बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दी

  भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कल प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 धारा 31 (1) के तहत लाइटहाउस इंडिया फंड  III   लिमिटेड (फंड  III)  और लाइटहाउस इंडिया  III   एम्‍प्‍लॉयी ट्रस्ट (लाइटहाउस एम्‍प्‍लॉयी ट्रस्ट) (सामूहिक रूप से अधिग्रहणकर्ता के रूप में संदर्भित) द्वारा बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ( लक्षित कंपनी ) के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। प्रस्तावित विलय में फंड  III  और लाइटहाउस एम्‍प्‍लॉयी ट्रस्ट द्वारा  लक्षित कंपनी  में अतिरिक्त 2.727 प्रतिशत शेयर हिस्‍सेदारी का अधिग्रहण शामिल है। वर्तमान में लाइटहाउस फंड्स की बीकाजी में उसके एक फंड के जरिये 7.472 प्रतिशत शेयर हिस्‍सेदारी है। लाइटहाउस फंड्स एक अमेरिकी कंपनी है और वह भारत में उपभोक्ता कंपनियों में निवेश करने वाले निजी इक्विटी फंडों को नियंत्रित और प्रायोजित करती है। अब तक इसने तीन निजी इक्विटी फंड जुटाए हैं जो मॉरीशस में स्थित हैं। फंड  III  इन तीन फंडों में से एक है और लाइटहाउस एम्‍प्‍लॉयी ट्रस्ट भारत में स्थापित एक ट्रस्ट है। लक्षित कंपनी  भुजिया ,  नमकीन ,  पापड़ ,  चिप्स ,  मिठाई और कुकीज जैसे स्नैक्स का उत्‍पादन एवं बिक्री क

डूरंड कप 2021 का 130वां संस्करण कोलकाता में 5 सितंबर से 3 अक्टूबर 21 तक होगा आयोजित

Image
  दुनिया का तीसरा सबसे पुराना और एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप कोविड- 19  महामारी के कारण एक साल के अंतराल के बाद वापसी हेतु तैयार है।   अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ,  आईएफए (पश्चिम बंगाल) और पश्चिम बंगाल सरकार के ऊर्जायुक्त समर्थन के साथ डूरंड कप का  130 वां संस्करण एक ऐतिहासिक आयोजन बनने के लिए तैयार है। यह   प्रतिष्ठित टूर्नामेंट पहली बार  1888  में डगशाई (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित किया गया था और इसका नाम मोर्टिमर डूरंड के नाम पर रखा गया था जो उस समय भारत के प्रभारी विदेश सचिव हुआ करते थे। टूर्नामेंट शुरू में ब्रिटिश सैनिकों के बीच स्वास्थ्य और फिटनेस को बनाए रखने का एक सोचा समझा तरीका था ,  लेकिन बाद में इसे नागरिकों के लिए खोल दिया गया और वर्तमान में यह दुनिया के प्रमुख खेल आयोजनों में से एक है।   मोहन बागान और ईस्ट बंगाल डूरंड कप के इतिहास में सबसे सफल टीमें हैं जिन्होंने इसे सोलह बार जीता है। विजेता टीम को तीन ट्राफियां अर्थात प्रेजिडेंट कप (पहली बार डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा प्रदान) ,  डूरंड कप (मूल चुनौतीपूर्ण पुरस्कार - एक रोलिंग ट्रॉफी) और शिमला ट्र

शिक्षा तथा कौशल के बीच बेहतर तालमेल के लिए काम कर रही है सरकार – केन्द्रीय शिक्षा मंत्री

केन्द्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने  ‘ रोजगार सृजन एवं उद्यमिता - आजीविका के लिए आगे की राह '  विषय पर आयोजित भारतीय उद्योग परिसंघ के वर्चुअल विशेष पूर्ण सत्र को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था तीव्र गति से आगे बढ़ रही है और भारत का भविष्य बहुत ही आशाजनक दिखाई दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कौशल क्षमता निर्माण उत्पादकता बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है। श्री प्रधान ने यह भी कहा कि हमारे युवाओं को 21वीं सदी के कौशल से सुसज्जित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 में जैसी कल्पना की गई थी ,  सरकार भविष्य के लिए कार्यबल तैयार करने और शिक्षा तथा कौशल के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एनईपी एक मजबूत शिक्षा इकोसिस्‍टम तैयार करने और आर्थिक विकास को सुविधाजनक बनाने में योगदान देगी। श्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान शैक्षणिक संस्थान और कौशल विकास केंद्र प्

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ऐतिहासिक स्तर से ऊपर पहुंचा

Image
  भारत का कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 52 करोड़ के ऐतिहासिक लैंडमार्क स्तर को पार कर गया है। आज सुबह 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 59,97,068 सत्रों के जरिये कुल मिलाकर 52,36,71,019 टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 44,19,627 टीके लगाये गए हैं। इनमें शामिल हैं:   एचसीडब्ल्यू पहली खुराक  1,03,41,119   दूसरी खुराक 80,34,194 एफएलडब्ल्यू पहली खुराक  1,82,48,485   दूसरी खुराक 1,19,35,584 18-44 आयु समूह पहली खुराक  18,47,82,179   दूसरी खुराक  1,34,26,569 45 से 59 वर्ष के बीच का आयु समूह  पहली खुराक  11,40,17,033   दूसरी खुराक 4,40,01,065 60 वर्ष से अधिक     पहली खुराक  7,95,91,513   दूसरी खुराक 3,92,93,278 कुल   52,36,71,019   सभी लोगों को कोविड-19 टीकाकरण उपलब्ध कराने का नया चरण 21 जून, 2021 से आरंभ हुआ। केन्द्र सरकार देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की गति में तेजी लाने तथा इसके दायरे को विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत की रिकवरी दर 97.45 प्रतिशत हो गई है। यह भारत में महामारी प्रारंभ होने के बाद से अब तक की सबसे अधिक रिकवरी दर है। महामारी के आरंभ होने से लेकर अब तक जितने लोग

छत्तीसगढ़ से महुआ के फूल और उत्तराखंड से हिमालयी बकरी के मांस का निर्यात

  उन क्षेत्रों, जो पहले देश के निर्यात मानचित्र का हिस्सा नहीं थे ,  से कृषिऔर प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने पर सरकार का जोर अब धीरे-धीरे परिणाम देने लगा है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने आज छत्तीसगढ़ से निर्जलित महुआ के फूल और उत्तराखंड से हिमालयी बकरी के मांस को क्रमशः फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात निर्यात करने की सुविधा प्रदान की। ड्रैगन फ्रूट जैसे अनोखे फलों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ,  एपीडा ने सऊदी अरब के बाजार में एक प्रचार कार्यक्रम भी आयोजित किया। पहली बार निर्जलित महुआ के फूल की एक खेप छत्तीसगढ़ से समुद्र के रास्ते फ्रांस को निर्यात की गई। यह उत्पाद छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के जंगलों से हासिल किया गया था और इसका प्रसंस्करण एपीडा के पंजीकृत उद्यम द्वारा किया गया था। फ्रांस को निर्यात किए जाने वाले महुआ के फूल ज्यादातर छत्तीसगढ़ के कोरबा ,  काठघोरा ,  सरगुजा ,  पासन ,  पाली ,  चुर्री के जंगलों से अनुसूचित जनजाति के लोगों द्वारा एकत्र किए गए थे। निर्जलित महुआ के फूलों का उपयोग शराब ,  दवा और सिरप बनाने के लिए किया ज

पीएफसी का कर बाद समेकित लाभ 2021 की पहली तिमाही से 28 प्रतिशत बढ़ा

  विद्युत मंत्रालय के तहत भारतीय वित्तीय संस्थान पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का कर बाद एकल लाभ वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही की तुलना में 34 प्रतिशत बढ़ गया। पहली तिमाही के नतीजे के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं  : एकल 2021 की पहली तिमाही से 34 प्रतिशत बढ़े कर के बाद एकल लाभ- 2021 की पहली तिमाही के 1,700 करोड़ रुपये की तुलना में 2022 की पहली तिमाही में पीएटी 2,274 करोड़ रुपये रहा 2021 की पहली तिमाही से 15 प्रतिशत ज्यादा हुई सकल ब्याज आय- 2021 की पहली तिमाही की 3,073 करोड़ रुपये की तुलना में 2022 की पहली तिमाही में 3,525 करोड़ रुपये रही सकल ब्याज आय प्रति शेयर 2.25 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया। लाभ में बढ़ोतरी के चलते, 2022 की पहली तिमाही में पीएफसी की नेटवर्थ 17 प्रतिशत बढ़कर 54,739 करोड़ रुपये हो गई जो 2021 की पहली तिमाही में 46,940 करोड़ रुपये थी। 30.06.2021 को कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 20 प्रतिशत के स्तर को पार करते हुए 21.16 प्रतिशत सीआरएआर हो गया। पूंजी पर्याप्तता सुझाई गई नियामकीय सीमाओं पर एक सहज स्तर पर है। संतुलन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से, स्टेज 3 (एनपीए) आस्तियों पर

संसद सत्र के दौरान विपक्ष के लोकतंत्र विरोधी और हिंसक व्यवहार से भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में काला अध्याय लिखा गया

  विपक्षी संसद सदस्यों (एमपी) द्वारा निंदनीय कार्य आम हो गए हैं। इस सत्र मेंउनके कृत्य कोई अपवाद नहीं बल्कि निरंतर होने वाले कार्य थे। बीते साल सदन में नियम पुस्तिका को फाड़ने से लेकर विपक्ष के ज्यादातर असंसदीय आचरणों का गवाह बनने तक ,   विपक्ष का आचरण दिन प्रतिदिन शर्मनाक होता जा रहा है। नई दिल्ली में आज एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही गई। संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ,   श्री धर्मेंद्र प्रधान ,   श्री मुख्तार अब्बास नकवी ,   श्री प्रह्लाद जोशी ,   श्री भूपेंद्र यादव ,   श्री अनुराग सिंह ठाकुर ,   श्री अर्जुन राम मेघवाल और श्री वी मुरलीधरन शामिल हुए थे।   मंत्रियों ने कहा कि विपक्ष ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि सत्र धुल जाना चाहिए। उनका इरादा सदन में कामकाज नहीं होने देने का था। वास्तव में ,  सरकार ने कई अवसरों पर चर्चा की पेशकश की थी। हालांकि ,  चर्चाओं की अपील का उन पर असर नहीं पड़ा और उन्होंने माननीय मंत्री के हाथ से कागज छीन लिए और उन्हें फाड़ दिया। यहां तक कि माननीय प्रधानमंत्री को मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए सदस्यों का परिचय कराने का मौका नहीं

फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के कार्यक्रम का शुभारंभ

  मुख्य झलकियां: फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है। फिट इंडिया फ्रीडम रन देश भर के 744 जिलों, 744 जिलों में से प्रत्येक ज़िले के 75 गांवों और 30,000 शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित की जाएगी। इस पहल के माध्यम से 7.50 करोड़ से अधिक युवाओं और नागरिकों के दौड़ में भाग लेने की सम्भावना है।   केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री, श्री अनुराग सिंह ठाकुर 13 अगस्त 2021 को नई दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से आज़ादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री श्री निसिथ प्रमाणिक भी शामिल होंगे। फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन दिल्ली के साथ साथ देश भर के 9 अन्य प्रतिष्ठित स्थलों पर भी किया जाएगा। प्रतिष्ठित स्थानों में उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद का चंद्रशेखर आज़ाद पार्क, सेलुलर जेल, पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह; काजा पोस्ट, जिला, लाहौल स्पीति, हिमाचल प्रदेश; गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई; चित्रलेखा उद्यान (कोल पार्क), तेजपुर,

रक्षा मंत्री 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रमुख कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे

  प्रमुख बातें: ➡️  सशस्त्र बल और रक्षा मंत्रालय ' आजादी का अमृत महोत्सव'  मनाने के लिए देशव्यापी कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं ➡️  रक्षा मंत्री कल स्वतंत्रता दिवस से संबंधित प्रमुख कार्यक्रमों का आभासी माध्यम से शुभारंभ करेंगे ➡️  इन कार्यक्रमों में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वजफहराना,  उत्पाद/ सुविधा का शुभारंभ,  प्रतिमाओं की सफाई,  पूर्व सैनिकों केलिए जन संपर्क अभियान और शौर्यगाथाओं पर पुस्तक शामिल है रक्षा मंत्रालय के अधीन सशस्त्र बल और विभिन्न संगठन भारत कीस्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देश भर में विभिन्नकार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं जिसे 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप मेंमनाया जा रहा है। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह दिनांक 13 अगस्त, 2021 को औपचारिक रूप से नई दिल्ली से आभासी तरीके से अनेक प्रकार के बड़ेकार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। स्वतंत्रता दिवस 2021 के लिए निम्नलिखितकार्यक्रम शुरू किए जाने हैं: 75  पहाड़ी मार्गों/ स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना: स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ)देश के 75 महत्वपूर्ण पहाड़ी

भारतीय नौसेना और सऊदी अरब नौसेना के बीच पहला अल-मोहेद अल-हिंदी अभ्यास शुरू होने को तैयार

Image
  भारतीय नौसेना की वेस्टर्न फ्लीट के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंगरीयर एडमिरल अजय कोचर के दिनांक  10   अगस्त  2021   को रॉयल सऊदी नौसेना केईस्टर्न फ्लीट के फ्लीट कमांडर रीयर एडमिरल माजिद अल कहतानी से मुलाकातकरने के साथ ही भारतीय नौसेना की सऊदी अरब की यात्रा की शुरुआत हुई । यहआयोजन किंग अब्दुल अजीज नेवल बेस में आयोजित किया गया जो सऊदी अरब केपूर्वी बेड़े का मुख्यालय है।   एफओसीडब्ल्यूएफ ने किंग फहद नौसेना अकादमीका भी दौरा किया और कमांडेंट रीयर एडमिरल फैसल बिन फहद अल घुफैली सेमुलाकात की । सऊदी अरब में भारत के राजदूत डॉ औसाफ सईद ने अल जुबैल मेंआईएनएस कोच्चि का दौरा किया जहां उन्होंने एफओसीडब्ल्यूएफ और जहाज केकमांडिंग ऑफिसर के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की । दिनांक  11  अगस्त  2021  को भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े केकमांडर ने भारतीय राजदूत के साथ सऊदी अरब के पूर्वी प्रांत के गवर्नर सऊदबिन नायेफ अल सऊद से दम्मम में मुलाकात की । नौसैनिक अभियान के मोर्चे पर प्रथम द्विपक्षीय अभ्यास  ' अल -मोहेद अल - हिंदी '  के लिए तैयार भारतीय नौसेना की टीम ने अल जुबैल ,  सऊदीअरब में किंग अब्दुल अज़ीज़ नौसेना बे

“गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक”,2021 प्रदान किये गये

वर्ष 2021 के लिये 152 पुलिसकर्मियों को “ अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिये गृहमंत्री का पदक ”  प्रदान किया गया, जिसकी सूची संलग्न है। इस पदक की स्थापना 2018 में की गई थी और इसका उद्देश्य था अपराधों की जांच में उच्च प्रोफेशनल मानकों को प्रोत्साहित करना तथा उत्कृष्ट अन्वेषण करने वाले जांच अधिकारी कीमेहनत को पहचान देना। इन पदकों को प्राप्त करने वालों में से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के 15 पुलिसकर्मी, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस के 11-11 पुलिसकर्मी, उत्‍तर प्रदेश के 10पुलिसकर्मी, केरल और राजस्थान के नौ-नौ पुलिसकर्मी, तमिलनाडु के आठ पुलिसकर्मी ,  बिहार के 7 पुलिसकर्मी और छह-छह, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली पुलिस के लोग शामिल हैं। शेष पुलिसकर्मी अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों में से 28 महिला पुलिसकर्मी हैं।

प्रधानमंत्री 13 अगस्त को गुजरात में इन्‍वेस्‍टर समिट को संबोधित करेंगे

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 13 अगस्त 2021 को सुबह 11 बजे गुजरात में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक इन्वेस्टर समिट को संबोधित करेंगे। स्वैच्छिक वाहन- बेड़े आधुनिकीकरण कार्यक्रम अथवा वाहन स्क्रैपिंग नीति के तहत वाहन स्क्रैपिंग बुनियादी ढांचे की स्थापना पर निवेश आमंत्रित करने के लिए इस सम्‍मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह एक एकीकृत स्क्रैपिंग हब के विकास के लिए अलंग में शिप ब्रेकिंग उद्योग द्वारा प्रस्तुत सहक्रियाओं पर भी ध्यान आकर्षित करेगा। इस सम्‍मेलन का आयोजन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और गुजरात सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसे गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा और इसमें संभावित निवेशकों ,  उद्योग विशेषज्ञों और केंद्र एवं राज्य सरकार के संबंधित मंत्रालयों की भागीदारी होगी। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।   वाहन स्क्रैपिंग नीति के बारे में   वाहन स्क्रैपिंग नीति का उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित तरीके से अनुपयुक्त एवं प्रदूषणकारी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए एक परिवेश तैयार करना है।