“गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक”,2021 प्रदान किये गये

वर्ष 2021 के लिये 152 पुलिसकर्मियों कोअन्वेषण में उत्कृष्टता के लिये गृहमंत्री का पदक प्रदान किया गया, जिसकी सूची संलग्न है। इस पदक की स्थापना 2018 में की गई थी और इसका उद्देश्य था अपराधों की जांच में उच्च प्रोफेशनल मानकों को प्रोत्साहित करना तथा उत्कृष्ट अन्वेषण करने वाले जांच अधिकारी कीमेहनत को पहचान देना।

इन पदकों को प्राप्त करने वालों में से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के 15 पुलिसकर्मी, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस के 11-11 पुलिसकर्मी, उत्‍तर प्रदेश के 10पुलिसकर्मी, केरल और राजस्थान के नौ-नौ पुलिसकर्मी, तमिलनाडु के आठ पुलिसकर्मीबिहार के 7 पुलिसकर्मी और छह-छह, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली पुलिस के लोग शामिल हैं। शेष पुलिसकर्मी अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों में से 28 महिला पुलिसकर्मी हैं।



Popular posts from this blog

प्रधानमंत्री ने पीएम-किसान की 9वीं किस्त जारी की

सीसीआई ने लाइटहाउस इंडिया फंड III लिमिटेड (फंड III) और लाइटहाउस इंडिया III एम्‍प्‍लॉयी ट्रस्ट द्वारा बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दी

डूरंड कप 2021 का 130वां संस्करण कोलकाता में 5 सितंबर से 3 अक्टूबर 21 तक होगा आयोजित